- betway
- online casino india
- best online casino in india
- best online casino india
- online casino india real money
- online casino in india
- online casino games in india
- online casino games india
- online casino real money india
- best casino in india online
- online casino games for real money
- casino in india online
- casino games india
- best casino in india
- online casino game real money
- casino india online
- crazy time casino india
- casino online india
- online casino play for real money
- casino games in india
गोरखनाथ पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोरखनाथ क्षेत्र में पैदल गस्त, वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की जामातलाशी निरंतर चलती रहेगी–रामाज्ञा सिंह (थाना प्रभारी)
गोरखपुर अस्मितभारत (अवधेश पांडेय)। शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लागने के लिए डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार के द्वारा पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है पुलिस भीड़ भाड़ बाजार आदि जगहों पर पेट्रोलिंग करती दिख रही है जगह जगह वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है अभियान को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह अपने पूरे दल बल के साथ दस नंबर बोरिंग, गोरखनाथ रोड, शात्री चौराहा, स्प्रिंगर मोड़ रामनगर चौराहा, पटनिया चौराहा, नाथमलपुर नकहा ओवरब्रिज आदि स्थानों पर अलग अलग टीमों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी की गई तमाम चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म भी उतरवाई गयी संदिग्ध लोगों की मौके पर जामातलाशी भी की गई अभियान इतना ज़्यादा प्रभावशाली था कि सड़क पर चल रहे लोग पुलिस की इस तरह की कार्यवाही को देखने के लिए सड़कों रुक कर देखने लगे पुलिस के द्वारा तमाम वाहनों की डिग्गी को खोल कर सघन तालाशी की गई बहुत से लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे थे उनको मस्क पहन कर चलने की हिदायत दी गयी कुछ का चालान भी मौके पर काटा गया कुछ नए लड़के जो गलत तरीके से और तेज़ रफ़्तार से वाहन चला रहे थे उनको चारो तरफ से घेराबन्दी कर के पकड़ा गया और वाहन के सभी कागजात चेक किये गए जिसका सभी कागज़ात ठीक था उसको जाने दिया गया कुछ को शख़्त हिदायत दी गयी कि दुबारा तेज़ वाहन चलाते पकड़े गए तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
https://www.facebook.com/watch/?v=1297874847265275
GOOD NEWS