- betway
- online casino india
- best online casino in india
- best online casino india
- online casino india real money
- online casino in india
- online casino games in india
- online casino games india
- online casino real money india
- best casino in india online
- online casino games for real money
- casino in india online
- casino games india
- best casino in india
- online casino game real money
- casino india online
- crazy time casino india
- casino online india
- online casino play for real money
- casino games in india
युद्धस्तर पर करायी गई रेन कट से क्षतिग्रस्त धनहा-रतवल सड़क की मरम्मति, आवागमन हुआ सुचारू
अप्रत्याशित रूप से 150 एमएम से ज्यादा हुई 24 घंटे में बारिश।
बेतिया (अस्मित भारत) भारी बारिश एवं कटाव के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि की मरम्मति का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। 60 से अधिक पुल-पुलिया, एप्रोच पथ, सड़क की मरम्मति कराकर आवागमन प्रारम्भ करा दिया गया है। शेष स्थलों पर जलजमाव के कारण रिस्ट्रोशन कार्य में परेशानी हो रही है, जिसे पानी कम होते ही ठीक करा लिया जाएगा।
इसी क्रम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दिनांक 02.07.2021को बगहा-01 प्रखंड के महत्वपूर्ण धनहा-रतवल पथ पर रेन कट की सूचना जिला प्रशासन को ज्ञात हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कार्यपालक अभियंता, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग, बेतिया को अविलंब मरम्मति कार्य करने हेतु निदेशित किया गया। निदेश के आलोक में पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर आवागमन सुचारू करा दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग, बेतिया द्वारा बताया गया है कि उक्त पथ में पूर्व में भी कई जगह रेन कट के कारण एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मति त्वरित गति से करायी गयी है। इसके साथ ही जिले के अन्य स्थलों पर रेन कट की मरम्मति भी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को हमेशा अलर्ट रहकर रेन कट पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया है ताकि रेन कट की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मति कार्य कर आवागमन बहाल किया जा सके।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि का लगातार निरीक्षण करने तथा क्षतिग्रस्त की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही भारी बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि-कमी को लेकर सभी कार्यपालक अभियंताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना होगा ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।