- betway
- online casino india
- best online casino in india
- best online casino india
- online casino india real money
- online casino in india
- online casino games in india
- online casino games india
- online casino real money india
- best casino in india online
- online casino games for real money
- casino in india online
- casino games india
- best casino in india
- online casino game real money
- casino india online
- crazy time casino india
- casino online india
- online casino play for real money
- casino games in india
देवराज में शराब पीने से हुई मौत पर नीतीश इस्तीफा दें – कांग्रेस
कांग्रेस ने जिलाप्रशासन पर मुकदमा करने की मांग की।
अस्मितभारत लौरिया संवाददाता।
अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीले शराब पीने से हुई मौत पर पर्दा डालने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। उक्त बातें रविवार को देवराज में जहरीले शराब से हुई मौत पर पीड़ित परिवार के परिजनों को सान्त्वना देते हुए कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया के महासचिव गौरव कुमार ने कही। श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार शराब कांड पर इस्तीफा दें और पूरे जिला प्रशासन को अविलंब हटाए। उन्होंने कहा कि उनके साथ पार्टी के अन्य सदस्य राहुल गांधी ने निर्देश पर पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने आए हैं।उपाध्यक्ष पुष्कर ने पीड़ित परिवार के परिजनों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन शराब पीने से हुई मौत की लीपापोती करना चाहती है। किसी ब्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। पूरी पार्टी आपके साथ है।जिला प्रशासन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।मनीष तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिलना बहुत ही दुःखद व हास्यास्पद बात है।प्रशासन अपनी कमजोरी छुपाने के लिए इसे स्वाभाविक मौत बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब बेचने वालों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे और मेडिकल टीम के माध्यम से सभी का जांच करे। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी है तो आए दिन बिहार में शराब की तस्करी का गोरखधंधा कैसे फल फूल रहा है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार इस्तीफा दें। मौके पर पार्टी के वरीय नेता मनोज ठाकुर, कन्हैया सिंह, गुल अनवर खां, हालिम अख्तर, उत्कर्ष, सौरभ मिश्रा, अनिरुद्ध जायसवाल,मोहम्मद गौरी खान, लालबाबू यादव, कमलेश पाल, ऋषभ मिश्रा, शाहिद हुसैन, यजवेंद्र पाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।