- betway
- online casino india
- best online casino in india
- best online casino india
- online casino india real money
- online casino in india
- online casino games in india
- online casino games india
- online casino real money india
- best casino in india online
- online casino games for real money
- casino in india online
- casino games india
- best casino in india
- online casino game real money
- casino india online
- crazy time casino india
- casino online india
- online casino play for real money
- casino games in india
बेतिया के होटल में जिस्मफरोशी के धंधे का बेतिया पुलिस ने किया पर्दाफाश
बेतिया के होटल में जिस्मफरोशी के धंधे का बेतिया पुलिस ने किया पर्दाफाश
बालिग नाबालिग लड़कियों से होटलों के कमरे को जिस्मफरोशी के लिए जाता है सजाया
होटल मालिक, दलाल, दो काॅलेज छात्र, एक महिला कारोबारी समेत दो नाबालिग लड़की गिरफ्तार
बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेतिया पुलिस ने की सफल छापेमारी व उद्भेदन
सूचना लिक ना हो इसलिए छापेमारी टीम को भनक तक नहीं होने दिया एसपी ने कि आखिर छापेमारी करनी है कहाँ?
कई माह से एनएच पर स्थित नारायणी गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से रहा संचालित
होटल में छापेमारी से ठीक कुछ पहले निकल चुकी थी कई युवतियाँ – स्थानीय सूत्र:-अस्मितभारत न्यूज बेतिया ब्यूरो रिपोर्ट :-
बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेतिया मोतिहारी एनएच मार्ग के पिपरा चौक से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के समीप स्तिथ नारायणी गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चलते पुलिस की छापेमारी में खुलासा हुआ है। होटल में नाटकीय ढंग से छापेमारी करते हुए पुलिस ने होटल मालिक, एक दलाल, दो काॅलेज छात्र, एक महिला कारोबारी और दो नाबालिग लड़कियों समेत कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आवासीय होटल नारायणी में जिस्मफरोशी का धंधा सालों से चलता आया है। जिसकी भनक कभी भी पुलिस को नहीं लग पाई थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह होटल जिस्मफरोशी के धंधे के कारण ही चलता है। साथ ही बेतिया मोतिहारी राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर होने के कारण हवश की चाह रखने वाले ग्राहकों को यह सुरक्षित लगता था, जिसके कारण शहरों से लेकर आस पास के युवा व पुरूष अपने पुरूषार्थ की इच्छा आकर यहां आसानी से लेते रहते हैं। जिनमें ना सिर्फ व्यस्क पुरूष बल्कि छात्र व नवयुवक भी अपनी सेक्स की भूख इस होटल में मिटाने पहुंचते रहें हैं। साथ ही सूत्रों के मुताबिक यहां एक से बढ़कर एक बड़े घरों की महिला व लड़कियाँ भी इस जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त होने को आती हैं। जिसके लिए पुरूष व महिला दोनों ही दलाल का बड़ा रैकेट इस होटल से जुड़ा रहता है।
जैसे किसी होटल में जाकर कमरा व खाना बुक और आॅर्डर किया जाता है वैसे ही जिस्म को बुक और आॅर्डर यहां बुक किया जाता है। सबसे बड़ी बात है कि ना सिर्फ रात बल्कि दिन की भी बुकिंग होती रहती है और जिस्मफरोशी का धंधा चलता रहता है। हालांकि इस पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब वहां एक पत्रकार से ग्राहक समझ कर अनजाने में 500 रूपया में रातभर के लिए अच्छी लड़की मिल जाएगी की पेशकश कर दिया गया। तब जाकर इस होटल की सच्चाई सामने आ गई।
इधर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को भी सूचना मिली की होटल में कई ग्राहक और लड़कियाँ जिस्मफरोशी के लिए एकत्र हुए हैं। जिसके पश्चात उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की और उस टीम को यह भनक तक नहीं होने दिया कि आखिर छापेमारी करनी कहाँ है? सिर्फ गाड़ियों का काफिला मुफ्फसिल थाना से एकत्र होकर बेतिया मोतिहारी सड़क मार्ग पर चल पड़ा। जिसके पश्चात अचानक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर का गाड़ी पिपरा चौक नारायणी गेस्ट हाउस के पास रूका और नाट्किय ढंग से अचानक से छापेमारी करने की घेराबंदी करवा दिया। जिससे होटल वालों और अधिकारियों को समझने तक का मौका नहीं मिला। परिणाम स्वरूप कोई भाग ना सका और पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का उद्भेदन कर दिया।
होटल के दो अलग अलग कमरों से दो नाबालिग लड़कियाँ और दो काॅलेज के छात्रों को हिरासत में लिया। वहीं एक लौरिया के कथित दलाल मंटू गुप्ता, एक महिला कारोबारी और होटल के मालिक नारायण साह (पूर्व मुखिया) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सबसे बड़ी बात है कि होटल मालिक गिरफ्तारी के समय अपने को होटल का गार्ड होने का परिचय देता रहा पर पुलिस की सख्ती और पूछ ताछ के बाद अपना नाम और होटल का मालिक होना स्वीकार कर लिया। वहीं मंटू गुप्ता ने किसी से भेंट करने की बात कहता रहा। वहीं एक छात्र ने एक काॅलेज का एडमिट कार्ड दिखा कर परीक्षा देने की बात कही तो दूसरे ने उल्टी होने के कारण होटल में आने की बात कही। महिला कारोबारी ने तो चाय बेचने की बात हड़बड़ी में कह दी। सबके जवाब उनको संदेह में लाने के लिए काफी रहा और पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया।
वहीं हिरासत में आने की खबर सफेदपोशों के बीच आग के समान फैल गई। जिसके पश्चात होटल मालिक को छुड़ाने की जोर आजमाइश भी शुरू कर दिया गया। हालांकि पूरे मामलों को लेकर समाचार लिखें जाने तक कोई भी अधिकारिक स्तर पर बात नहीं बताया गया है। पर बेतिया पुलिस की अचानक से हुई कार्यवाही से जिस्मफरोशी के धंधेबाजों में खौंफ और बेचैनी बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार नगर के दर्जनों रियायशी इलाकों में जिस्मफरोशी (देह व्यापार) का धंधा जोर जोर से धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे आम व सभ्य समाज के लोग त्रस्त हो रहे हैं। साथ ही आने वाले समय में समाजिक पत्तन होने की संभावना बढ़ती जा रही है। ऐसे में गणमान्य सामाजिक लोगों ने पुलिस को ऐसे जगहों को चिन्हित कर कार्यवाही का मांग भी किया है।
छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, योगापट्टी अंचल के पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा, महिला थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार, महिला थाना की अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, अनिरुद्ध पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह के साथ दर्जनों महिला व पुरूष सशस्त्र पुलिस जवान शामिल रहें।