- betway
- online casino india
- best online casino in india
- best online casino india
- online casino india real money
- online casino in india
- online casino games in india
- online casino games india
- online casino real money india
- best casino in india online
- online casino games for real money
- casino in india online
- casino games india
- best casino in india
- online casino game real money
- casino india online
- crazy time casino india
- casino online india
- online casino play for real money
- casino games in india
बिहार दिवस के अवसर पर बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत 68 सरकारी विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास की हुई शुरूआत।
प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाइन किया गया उद्घाटन।
अस्मितभारत बेतिया। 22 मार्च 2021 बिहार दिवस के अवसर पर जिले के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत कुल-68 सरकारी विद्यालयों में एक साथ उन्नयन स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गयी है। प्रधान सचिव, शिक्ष विभाग, श्री संजय कुमार, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, श्री संजय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ऑननलाइन उद्घाटन किया गया।
बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गयी है उनमें रा.प्र.वि. करमहवा टोला, रा.प्र.वि., रोहुआ टोला, उ.म. विद्यालय, सोहरिया, रा.उ.म.वि., पिपरा शेरवा, प्रा.वि. बोरवल बीनटोली, रा.प्र.वि., पोखरभिन्डा, म.वि., पटखौली मलकौली, प्रा.वि., कालीघाट, रा.प्र.वि., तुर्की, प्रा.वि., खिरिया, रा.प्र.वि., डढ़िया, रा.प्र.वि., बलुआ कोटहिया, रा.म.वि., महुआ, रा.प्र.वि., बलकहवा, रा.प्र.वि., रमपुरवा, उ.म.वि., बेरई, रा.प्र.वि., पोखरा टोला, प्रा.वि. ढंढी, म.वि., दरदरी, रा.प्र.वि., कदमहिया मंदिर के पास, रा.प्र.वि.,, पिपराकुटी, रा.प्र.वि., केरई बेरई, उ.म.वि., कैलाशपुर ठाढ़ी, रा.प्र.वि., बरवा सानी, रा.प्र.वि., पचफेड़वा, रा.प्र.वि., चमकी टोला, बेलहवा, प्रा.वि., नरायणपुर घाट, रा.प्र.वि., अड़गना टोला, रा.प्रा. विद्यालय, संतपुर, रा.उ.म.वि., बैराटी उर्दू, रा.उ.म.वि., बैराटपुर, रा.प्र.वि., केरई-बेरई, रा.प्र.वि., झरहरवा, रा.प्र.वि., सावना, रा.प्र.वि., बेलहवा टोला, रा.प्र.वि., भवानीपुर, रा.प्र.वि., परोरहां, प्रा.वि., टडवलिया, रा.प्र.वि., खुरखुरवा, रा.उ.म.वि., दरूआबारी, रा.प्र.वि., खम्हौरा, रा.उ.म.वि., बरवा कला, रा.उ.म.वि. सेमरा शरणार्थी, बाल वि.के.म.वि., वाल्मीकिनगर, रा.उ.म.वि., तरूअनवा, रा.उ.म.वि., देवरिया, रा.उ.म.वि., जरार, रा.प्र.वि., अमलोरवा, रा.प्र.वि., जीतपुर, रा.प्र.वि., महदेवा, रा.प्र.वि., बरवा खुर्द, रा.उ.म.वि., बैरिया खुर्द, रा.प्र.वि., शिवलाहां, रा.उ.म.वि., बकुली, रा.उ.म.वि., गोईती, रा.प्र.वि., बंजरिया, रा.प्र.वि., चमवलिया, प्रा.वि. सेमरकोल, रा.प्र.वि., शिवनाहां, रा.प्र.वि., जीतपुर, रा.प्र.वि., सिकटिया, रा.उ.म.वि., लक्ष्मीपुर सौराहां, रा.प्र.वि., कटहां, रा.प्र.वि., उर्दू नरवल बरवल, रा.प्र.वि., मैनाहा, रा.उ.म.वि., त्रिभवनी एवं रा.उ.म.वि., चरहिया के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, डीपीओ, समग्र शिक्षा, श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा जिले में एक साथ 68 विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास शुरू प्रारंभ किये जाने पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में अबतक उन्नयन स्मार्ट क्लास फंक्शनल नहीं हो सका है, वहां भी अविलंब स्मार्ट क्लास सुचारू ढंग से संचालित कराने की कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए उन्नयन बिहार योजना चल रही है। यह एक समग्र काॅन्सेप्ट है। बच्चों को उन्नत टेक्नोलाॅजी के माध्यम से गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट क्लास के माध्यम से की गयी है। स्मार्ट क्लास बच्चों को सरलता और सहजता के साथ-साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा मुहैया कराता है। उन्नयन में एमिनमेशन और ग्राफिक्स का यूज कर विषयों का सरल काॅन्सेप्ट वीडियो तैयार किया गया है, जिसे बच्चे कठिन टाॅपिक को भी आसानी से सीख सकते हैं।
जिलाधिकारी ने डीपीओ, समग्र शिक्षा को निदेश दिया कि जिन विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास संचालित नहीं हो रहे हैं, वहां अविलंब इसकी व्यवस्था की जाय। साथ ही हर हाल में नियमित रूप से स्मार्ट क्लास को संचालित किया जाय।
डीपीओ, समग्र शिक्षा ने जिलाधिकारी को आवश्स्त किया कि विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु जो भी निदेश दिये गये हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन अविलंब किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत 68 विद्यालयों मं उन्नयन स्मार्ट क्लास को प्रारंभ कराने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बगहा-02, श्री हरिश्चन्द्र पाठक का उल्लेखनीय योगदान रहा है।