गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं।- राजू कुमार
सीएम आर गोदाम का औचक निरीक्षण।
अस्मितभारत बेतिया । किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता में समझौता नहीं की जाएगी ।उक्त बातें राजू कुमार, प्रबंधक एफसीआई मोतिहारी ने सीएमआर गोदाम बेतिया के औचक निरीक्षण के दौरान कहीं ।आगे श्री कुमार ने कहा कि चावल आपूर्ति के दौरान जो भी पदाधिकारी मौजूद रहे वे चावल की नमी 14% से कम न हो ,सही वजन हो ,चावल की टूटन मात्रा लिमिट हो चावल बदरंग ना हो इसका हमेशा ख्याल रखें। इस मौके पर सिकंदर अली सहायक गोदाम प्रबंधक सीएमआर बेतिया, दिलीप कुमार सिंह गुणवत्ता नियंत्रक बेतिया, वसीम अख्तर टेक्निकल सहायक एफसीआई चनपटिया आदि मौजूद रहे।